शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर के 41 राजकीय विद्यालय, 03 संस्कृत माध्यमिक विद्यालय व सनातन धर्म इण्टर कालेज मीरापुर तथा सर्वोदय इण्टर कालेज नूनीखेडा आशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय लाभांवित हुए है। सत्र 2021-22 मे 24.25 लाख रुपये की धनराशि से राजकीय इण्टर कालेज सिरोली व राजकीय इण्टर कालेज गढी शेखावतपुर लाभांवित हुए। सत्र 2022-23 मे 05 राजकीय विद्यालयो मे 98 लाख धनराशि स्वीकृत होने के पश्चात शौचालय, पुस्तकालय कक्षा, शुद्ध पेय जल की व्यवस्था हुई। सत्र 2023-24 मे 08 करोड 18 लाख की धनराशि से 37 विद्यालयो मे 13 मल्टीपरपज हॉल 05 पुस्तकालय कक्ष व 28 विद्यालय मे शुद्ध पेय जल की व्यवस्था कराई गई। 2024-25 मे 06 करोड 28 लाख रुपये की धनराशि से 22 राजकीय विद्यालय मे बाउंड्रीवॉल का निर्माण हुआ और राजकीय इण्टर कालेज पुरकाजी के लिए 10 लाख 50 हजार रुपये विभिन्न मदो मे स्वीकृत हुए। 2017 से 2025 के बीच 25 नये राजकीय विद्यालयो का संचालन हुआ। 2024-25 मे राजकीय विद्यालयो मे अध्ययनरत सभी 06 हजार छात्र छात्राओ को 500 रुपये प्रति छात्र की दर से 30 लाख रुपये व्यय कर के शासन द्वारा शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। 72 लाख रुपये से 06 कम्प्यूटर लैब का निर्माण हुआ प्रत्येक लैब मे 08 कम्प्यूटर सैट लगाये गये। वर्तमान सत्र मे उपचारात्मक शिक्षण को बढावा देने के उद्देशय से प्रत्येक राजकीय विद्यालय को 19 हजार 500 रुपये धनराशी आवंटित की गई।
सनातन धर्म इण्टर कालेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार ने बताया कि अलंकार योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य के माध्यमिक विद्यालयों का जीर्णोद्धार करना है। इस योजना के तहत, सरकार विद्यालयों के बुनियादी ढांचे में सुधार, आधुनिक शिक्षा सुविधाओं का विकास और छात्रों के लिए बेहतर सीखने का माहौल बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इस योजना के अन्तर्गत सनातन धर्म इण्टर कालेज मीरापुर मे भी कक्ष निर्माण कराया जा रहा है। आरएमएसए जिला समन्वयक आशीष द्विवेदी ने कहा कि अलंकार योजना हमारे जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को निखारने का कार्य कर रही है।