विश्वकर्मा मंदिर पर नौवा वार्षिकोत्सव आयोजित

राजकुमार विश्वकर्मा, खतौली। विश्वकर्मा समाज कल्याण समिति के तत्वाधान मे जीटी रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर नौवा वार्षिकोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। समिति के अध्यक्ष सुन्दरलाल धीमान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम मे भगवान विश्वकर्मा जी की हवन पूजा, महाआरती व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य यजमान राजेंद्र शर्मा सपत्नी रहे। पूजा पंडित मार्केण्डेय शास्त्री द्वारा करायी गयी। 

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रूपचंद जांगिड़,प्रवीण कुमार धीमान, सुरेशचंद धीमान, सुन्दर लाल धीमान, ब्रजमोहन पांचाल, विजेंद्र पांचाल, प्रमोद धीमान व मुज़फ्फरनगर से आये नाथीराम धीमान ने मुख्य रूप से विश्वकर्मा मंदिर की व कार्यकारिणी द्वारा किये गये कार्यों की विशेष प्रसंशा की! कार्यक्रम मे रविंद्र जांगिड़, रमेश जांगिड़, पूरन जांगिड़, रजनीश मिश्रा, सुभाष जांगिड़, अमित अग्रवाल,मनोज अग्रवाल, दीपक धीमान, नरेश धीमान, इन्दरसैन धीमान, हरीश धीमान, नितिन धीमान, राजकुमार विश्वकर्मा (पत्रकार),कमल जांगिड़,मोहित जांगिड़, हिमांशु धीमान, सूर्यकान्त धीमान, संदीप धीमान, संजय धीमान, सागर धीमान, संदीप पांचाल, बबली धीमान, सुमन धीमान, कविता धीमान, बेबी धीमान, रजनी जांगिड़ व मंदिर के पंडित जी प्रवीण जांगिड़ आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post