नैत्र एवं मोतियाबिंद जांच शिविर आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू' और प्रभावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की संयुक्त पहल पर छोटो कलचेरा डांस हॉल दुर्गा मंडप (छोटा-जलेंगा) में आज निःशुल्क मोतियाबिंद निदान और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 136 मरीजों की आंखों की जांच की गई। डॉ. मृणाल ने मरीजों की जांच की। थंगन, डॉ. आशुतोष उपाध्याय और ऑप्टोमेट्रिस्ट अनिमेष देबनाथ (चौधरी आई हॉस्पिटल, सिलचर)। जांच के बाद 36 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई और उन सभी का अगले एक सप्ताह के भीतर चौधरी नेत्र चिकित्सालय में विभिन्न चरणों में मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा।

इस शिविर का मुख्य आयोजक युवा अगेंस्ट सोशल इविल्स (YASS) धोलाई विधान सभा समिति थी। संस्था के महासचिव शेखर धर, विशाल बराई, संजीव री, कनाई रविदास, स्वपन री, पंडित तांती, कनाई जाना, मुन्ना साहा बड़ाइक, राधा बड़ाईक, सुचित्रा तांती व अहद बरभुइयां मौजूद थे. चौधरी नेत्र चिकित्सालय की ओर से शिविर का प्रभार प्रियम चौधरी ने संभाला। लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू की ओर से अध्यक्ष बंदिता त्रिवेदी रॉय, सचिव डॉ. अनूप रॉय और गाइडिंग लायन संजीव रॉय उपस्थित थे। डॉ. अनूप रॉय ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये दोनों संस्थाएं भविष्य में भी 'जीरो कैटरेक्ट' मिशन को क्रियान्वित करने के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post