शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र की उपायुक्त जैस्मिन ने बताया कि जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एमएमएमई आगरा से आये सहायक निदेशक सुशील यादव एवं फेडरेशन आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष नीलकमल पुरी सचिव अभिषेक अग्रवाल व अन्य प्रमुख उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे लीन, जेड, कलस्टर, इंटरनेशनल को ओपरेशन एवं रैम्प योजना पर चर्चा परिचर्चा की गयी एवं योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने हेतु रणनीति तैयार की गयी ।