शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद के विकास खण्ड खतौली के ग्राम रतनपुरी निवासी कृषक रमेश तंवर को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। रमेश तंवर द्वारा विगत 15 वर्षों से 08 एकड क्षेत्र पर प्राकृतिक खेती एंव वर्मी कम्पोस्ट के साथ-साथ गौ-पालन का कार्य किया जा रहा है। रमेश तंवर द्वारा प्रतिवर्ष 90 कु० गेहूँ (सोना- मोती), 20 कु० पूसा बासमती 1 एंव फलों की बागवानी (आडू, अमरूद, आम, चीकू, सेब, ड्रैगन फूट), का उत्पादन किया जा रहा है, जिससे इनको लगभग 08 लाख रूपये का प्रतिवर्ष लाभ प्राप्त होता है।
रमेश तंवर द्वारा गाय की साहिवाल, राठी एंव हरियाणा नस्ल की देसी गायों द्वारा दुग्ध उत्पादन भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा रमेश तंवर का उत्साह वर्धन करते हुए सुझाव दिया कि वह अधिक से अधिक कृषकों को प्राकृतिक खेती करने हेतु जागरूक करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार एवं उप निदेशक कृषि संतोष कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।