मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित

गौरव सिंघल, सहारनपुर। मण्डलायुक्त  अटल कुमार राय की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक सर्किट हाउस सभागार में सम्पन्न की गयी। मंडलायुक्त अटल कुमार राय द्वारा तीनों जनपदों की जिला उद्योग बन्धु में विचाराधीन प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गयी है। डीजीएम यूपीसीडा गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी में पानी की निकासी हेतु नाला निर्माण के संबंध में कार्य की निविदा तीसरी बार आमंत्रित कर प्राप्त हो चुकी है तथा तकनीकी बिड 24 अप्रैल को फाइनल हो जायेगी। मण्डलायुक्त अटल कुमार राय द्वारा इस कार्य को बरसात से पहले शुरू किये जाने के निर्देश दिये गयेे। बैठक में बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी में पुलिस चौकी निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है तथा औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी में 04 दुकानों के विवरण ई-ऑप्शन हेतु मुख्यालय प्रेषित कर दिये गये हैं। व्यावसायिक भूखण्डों के विज्ञापन में एक साथ निकाले जायेंगे, जिसमें उक्त दुकानों के भूखण्ड सम्मिलित है। 

मण्डलायुक्त अटल कुमार राय द्वारा औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी में जिला पंचायत द्वारा लिये गये टैक्स के सापेक्ष व्यय का मदवार विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी की मेन सड़क या मुख्य सडक को चौडीकरण का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। लोक निर्माण विभाग शामली द्वारा बताया गया कि शामली विजय चौक से औद्योगिक आस्थान तक सड़क चौडीकरण व डिवाईडर पर लाईटें लगाने के कार्य हेतु शासन में स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है, जल्द ही कार्य का शासनादेश निर्गत हो सकता है। अग्निशमन अधिकारी शामली द्वारा बताया गया कि कैराना कोतवाली के पास स्टाफ सहित एक फायर बिग्रेड गाडी की व्यवस्था की गयी है, जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा शामली औद्योगिक आस्थान के समीप स्थाई फायर स्टेशन की व्यवस्था करने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। 

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत शामली द्वारा बताया गया कि शामली औद्योगिक आस्थान से पूर्वी यमुना नहर तक नाले की सीवर पाईप लाईन की संयुक्त जांच हेतु एसडीएम कैराना की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गयी है, जिस पर मण्डलायुक्त अटल कुमार राय ने जिला पंचायत को निर्देश दिए कि समिति की संयुक्त जांच रिपोर्ट आयुक्त कार्यालय को प्रेषित की जाये। अध्यक्ष महोदय द्वारा संबंधित विभागों को निर्देश दिये गये कि मण्डल के जनपदों के निवेश मित्र पोर्टल पर निर्धारित समय सीमा के उपरान्त लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जाये। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग, सहारनपुर द्वारा किया गया। 

बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग अन्जू रानी, डीसी मुजफ्फरनगर जैस्मिन, सहायक आयुक्त उद्योग डॉ0 बनवारी लाल, मुख्य अभियन्ता विद्युत  राजेश कुमार, डीजीएम गाजियाबाद रघुनन्दन सिंह यादव, आरएम यूपीसीडा मेरठ राजेश झा, आईआईए अध्यक्ष अनूप खन्ना, अध्यक्ष सीआईएस रविन्द्र मिगलानी, अध्यक्ष हौजरी एसोसिएशन मनमीत अरोड, जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल शीतल टण्डन तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post