अपना दल एस की विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित, शाहजहांपुर चलने का आहवान किया

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। अपना दल एस के कैंट विधानसभा अध्यक्ष चतर सेन की अध्यक्षता में आयोजित विधानसभा स्तरीय बैठक में पार्टी की नीतियों पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही पार्टी के शाहजहांपुर में आयोजित सदस्यता अभियान में शामिल होने के लिए शामिल होने का आहवान किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अलका पटेल मुख्य रूप से मौजूद रहीं।

पार्टी के महानगर अध्यक्ष राजू  रौंदिया ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी व्यक्ति पार्टी की नीतियों से बहुत प्रभावित हुए और पार्टी में सदस्य ग्रहण करने की इच्छा प्रकट की। उन्होंने बताया कि सभी ने पार्टी के विस्तार के लिए तन-मन-धन से सहयोग देने का वादा किया। इस अवसर पर जिला सचिव पंकज वर्मा, जिला सचिव गौरव पटेल, महानगर महासचिव जय किशन, रितु त्यागी, अनुज, शांतनु, मनोज, राजेश, राजीव राघव, अमित  शर्मा, सुमित शर्मा, उज्जवल कुमार, उपदेश, राकेश अधना, सुमित कुमार व आयुष आदि  मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post