शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंधन विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के पूर्व जनरल मैनेजर वेणुगोपाल गुप्ता द्वारा एंटरप्रिन्योरशिप एण्ड इनोवेशन एस करियर पर छात्रो को सम्बोधित किया गया। छात्रो ने आज के समय में एंटरप्रेन्योरशिप एण्ड इनोवेशन के माध्यम से विकास एवं प्रक्रिया को जाना, एवं विभिन्न कौशल विकास से सम्बन्धित तकनीकों की जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने व्यापार की नई स्थापना एवं उनसे जुडी हुई कई चुनौतियों के विषय मे जानकारी प्राप्त की, तथा उनसे जुड़ी हुई रणनीती बनाने की प्रक्रिया को समझा। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में अपने संदेह एवं सुझावों को भी साझा किया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में प्रबंधन विभाग के डीन डा0 सौरभ मित्तल ने कार्यक्रम के आयोजन के लिये प्रबंधन विभाग के सभी शिक्षकों एवं छात्रों की सराहना की एवं बधाई दी। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. चित्रा श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कई उदाहरणों के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को सफलता की कुंजी के विषय में बताया कि आज के आधुनिक युग में पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना भी आवश्यक है। इस अवसर पर छात्रों ने बिना किसी झिझक के कई प्रश्न पूछेंकार्यक्रम में डा0 राजीव रावल, डॉ निवेदिता चतुर्वेदी, शिवानी शर्मा, डॉ अतुल कुमार, सागर शुक्ला, हर्ष कुमार, जतिन सिंघल, मिस स्वाती तायल, मोनिका, हिमांशु वर्मा, ममता मिततल, तन्नु त्यागी, कपिल कुमार, पूनम शर्मा, जेबा ताहिर, नीशू वर्मा, सागर शुक्ला, नवीन कुमार उपस्थित रहे।