गौरव सिंघल, सहारनपुर। थाना सदर बाजार के तहत दिल्ली रोड पर सब्जी मण्डी के पास दो स्कूलों के सामने शराब की दुकान खोले जाने को लेकर महिलाओं ने सड़क पर उतरक जबरदस्त प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी मनीष बंसल को ज्ञापन देकर ठेका न खोले जाने की मांग की। रवि गुप्ता, काजल, नीलू राणा, कार्तिक चौहान ने कहा कि बच्चों पर इस शराब ठेके का बहुत बुरा असर पड़ेगा।